एक वकील साहब ने अपने पुत्र को काबिल वकील बनाने का निश्चय किया था.
इसलिए वह उसे बचपन से ही झूठ बोलना सिखा रहे थे.
एक दिन पुत्र की परीक्षा लेने के लिए वकील साहब ने कहा बेटा, “ अगर तुम मेरी बात खत्म होते ही फ़ौरन कोई शानदार झूठ बोलकर दिखायेगा तो में तुजे पांच रूपये इनाम दूंगा”.
“अभी तो आप दस रूपये इनाम देने को कह रहे थे”, पुत्र ने तुरंत बोला.
*** *** ****
अध्यापक : “देखा तुमने ! न्यूटन ने बाग में पेड़ से गिरते हुए सेब को देखकर पृथ्वी की गुरूत्वाकर्षण शक्ति ख़ोज डाली”.
छात्र : “जी बाग में ख़ोज की ना “.
“ यदि स्कूल में बैठा किताबों में अपना सिर खपाता तो शायद कभी भी यह ख़ोज ना कर पाता”.
More Jokes :
बस मैं अपनी पत्नि के बारे में और नहीं सुन सकता
कुछ राहत हंस लें
बंता की डबल ऍम ए
No comments:
Post a Comment