लालू प्रसाद यादव अपने हंसोड़ अंदाज़ के लिए जाने जाते थे | खुद उन
पर भी उतने ही चुटकुले बनते थे जितने संता और बंता पर यहाँ उनमें से कुछ प्रस्तुत हैं :
लालू से एक एयर
होस्टेस ने पूछा: आर यू वेजिटेरियन ऑर नॉन
वेजिटेरियन?
लालू: आई एम
इंडियन।courtesy : newsyaps.com |
लालू: आई एम बिहारी।
...................................................................................
ओबामा (लालू से)
- लालू! तुझे स्विमिंग आती है?
लालू- ना!
ओबामा - शिट्ट, तेरे से तो
कुत्ता अच्छा है जो स्विम कर लेता है।
लालू - तुमको आता
है स्विमिंगवा?
ओबामा - या! ऑफ
कोर्स आता है।
लालू - ससुरा, फिर तोहरे और
कुत्ता में फरक का है बे!!!
लालू ने अमेरिका
जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली।
ट्रेनर बोले-
'जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि हाऊ आर यू? मतलब, आप कैसे हैं। इस
पर ओबामा कहेंगे कि आई एम फाइन, एंड यू? इसका मतलब हुआ कि मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं।
आप जवाब दीजिएगा, मी टू। मतलब कि
मैं भी। इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे।'
लालू अमेरिका
गए...
उन्होंने हाऊ आर
यू की जगह पूछ लिया, हू आर यू! (आप कौन हैं?)
यह सुनकर ओबामा
थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले: आई एम मिशेल्स हज्बंड। (मैं मिशेल का पति
हूं।)
फिर लालू
मुस्कुराते हुए बोले: मी टू!...और वहां सन्नाटा छा गया।
.....................................................................................................................
आयावती अपने दोस्त
लालू के घर गोट लेकर जाती है।लालू: ये भैंसवा क्यों लाई हो।
आयावती: दिखता नहीं क्या, गोटवा है।
लालू: हम गोटवा से ही पूछ रहा हूं।
Other Posts :
Answer-100-crore-ka.
Please do not come to distrub me here
Why on foot.?
No comments:
Post a Comment